कर्नाटक में मु’सल’मान लड़कियों के हि’जाब पहनने पर क्यों बढ़ रहा है ब’वाल, जानिए पूरा मामला?

कर्नाटक में हि’जाब पहनने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार सुबह कुंडापुर के भंडारकर कॉलेज के गेट पर 40 लड़कियां हिजाब पहनकर पहुंचीं, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली। वहीं, दूसरी तरफ जिले के बैंदूर कस्बे में हिं’दू लड़कों को स्कूल में एंट्री से पहले जबरन भ’गवा शॉल पहनाई गई। मामला शासकीय प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज का है, जहां हिं’दू संग’ठनों ने भग’वा शॉल कैं’पेन शुरू किया।

लड़कियों के सपोर्ट में मु’म लड़के धरने पर बैठे
कुंडापुर के भंडारकर कॉलेज के इंस्ट्रक्शन मेन्युअल में यह निर्देश था कि लड़कियों को हि’जाब पह’नने की अनुमति रहेगी, लेकिन उसका कलर स्कूल यूनिफॉर्म के रंग का होना चाहिए। लड़कियों को एंट्री न मिलने के बाद करीब 40 मु’स्लिम लड़के भी उनके सपोर्ट में कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करने बैठ गए।

हिजा’ब पर कर्नाटक के मंत्रियों के दो बयान
कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने हि’जाब विवाद पर कहा है कि बच्चों को स्कूलों में हिजा’ब या भगवा शॉल पहनकर नहीं आना चाहिए। वे यहां भारत माता के बच्चों की तरह आएं। अपने ध’र्म का पालन करने नहीं बल्कि समानता की शिक्षा लेने आएं। वहीं दूसरी ओर राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा है कि वे (एक खास समुदाय) पहले हि’जाब नहीं पहनते थे, ये समस्या महज 20 दिन पहले ही शुरू हुई है।

Table of Contents

छात्राओं के समर्थन में आए पूर्व CM सिद्धारमैया
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया मु’स्लिम छात्राओं के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हिजा’ब मुस्लि’मों का मौलिक अधिकार है। शिक्षा मौलिक अधिकार है। अगर उन्हें स्कूल आने से रोका जाता है उनके ये मौलिक अधिकार का हनन है। लड़कियां मु’स्लिम हैं, सिर्फ इसलिए उन्हें शिक्षा प्राप्त करने से वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट 8 फरवरी को करेगा सुनवाई
मामला जनवरी का है, जब उडुपी के एक कॉलेज में 6 मु’स्लिम छात्राएं क्लासरूम में हि’जाब पहनने पर अड़ गई थीं। कॉलेज के प्रिंसिपल रूद्र गौड़ा ने कहा था कि छात्राएं कॉलेज कैम्पस में हि’जाब पहन सकती हैं, लेकिन क्लासरूम में इसकी इ’जाजत नहीं है। इसके बाद एक स्टूडेंट की मां ने संविधान के अनुच्छे 14 और 25 का ह’वाला देकर इसे मौलिक अधिकार का हन’न बताते हुए याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई 8 फरवरी को होनी है।

Leave a Comment