Aniruddhacharya Controversy- अनिरुद्धाचार्य ने हाल ही में महिलाओं को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की थी उसके बाद उनको लेकर बवाल मचा हुआ है। यही कारण है कि अब उनके पुराने पुराने वीडियोज और बयान आग की तरह वायरल हो रहे हैं।
बता दें कि अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर आज तक जो भी घटिया बातें कहीं है वो अब निकलकर सामने आ रही हैं। ना सिर्फ उनके मौजूदा बयान बल्कि पुरानी बातें भी लोगों को हैरान करने के लिए काफी हैं।
अनिरुद्धाचार्य का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होने महिलाओं को दंडवत प्रणाम करने के लिए मना किया था। इसको लेकर उन्होने लॉजिक दिया था कि स्त्रियों के स्तनों का जो भार होता है उससे धरती डगमगा जाती है।
जी हां, अनिरुद्धाचार्य ने कहा था, ”स्त्रियों को कभी दंडवत प्रणाम नहीं करना चाहिए। स्त्रियों के स्तन का भार जब पृथ्वी पर पड़ता है तो वो डगमाने लग जाती है।” अब उनका ये वाहियात बयान वायरल हो रहा है और इसपर भी घमासान मच गया है। सोशल मीडिया पर कथावाचक को बेहद खरीखोटी सुनाई जा रही है।
लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
अनिरुद्धाचार्य पर लोग भड़के हुए हैं और कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ”अब देश सच में विश्व गुरु बनने के कगार पर है।” एक ने लिखा, ”मतलब कुछ भी।” एक ने लिखा, ”इसके घर में बहन मां नही हैं क्या।” एक ने लिखा, ”ये जब तक पाएगा नहीं ये सुधरने वाला नहीं।” एक ने लिखा, ”मै भी जा रहा हूं बाबा बनने।” एक ने लिखा, ”ये है हिन्दू धर्म का ठेकेदार।” इस तरह के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं बाबा जी ट्रोल किया जा रहा है।
हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि 24-25 साल तक की लड़कियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा है और बाबा पर केस तक करने की बात कही है। हालांकि अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांग ली थी।