ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीता. इस जीत के साथ ही उसने 3 वनडे की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है. इससे पहले सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. जबकि आखिरी वनडे सोमवार को खेला जाएगा.
दूसरे वनडे में वेस्ट इंडीज की जीत के नायक उसके धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 45 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे.
लेकिन अंत में मैथ्यू वेड (36), एडम जंपा (36) और वेस एगर (41) ने अच्छी पारी खेल स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया था. टीम 47.1 ओवर में 187 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने तीन-तीन विकेट लिए.
इससे पहले विंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी. वेस्ट इंडीज को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला, जो कि उसके बैटिंग ऑर्डर को देखते हुए मुश्किल नहीं था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया की कसी गेंदबाजी ने उसकी शुरुआत पर ग्रहण लगा दिया.
50 रन के अंदर कैरेबियाई टीम के 3 बल्लेबाज आउट हो गए. पूरन ने 2 चौके और 2 छक्के के साथ 75 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली और वो दूसरे वनडे में जीत के हीरो बने. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे किफायती गेंदबाजी की, जिन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
जीत के साथ ही वेस्ट इंडीज की टीम ने वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड की टीम को पीछे छोड़ा. अगर मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत जाता तो वह पॉइंट टेबल में भारत से 11 अंक आगे हो जाता.
फ़िलहाल भारत के 49 अंक जबकि ऑस्ट्रेलिया के 50 पॉइंट हैं. अगर अगला मैच वेस्टइंडीज जीत लेती हैं तो वह पाकिस्तान की टीम को पीछे छोड़ देगी.