बिग बॉस 17 की प्रतियोगी और सोशल मीडिया सेंसेशन आयशा खान (Ayesha Khan )अब किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. हालंकि यहाँ तक कि उनका सफर आसान नहीं रहा हैं. उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर खुद की पहचान बनाई हैं.

आयशा खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने करियर के दौरान कास्टिंग काउच और बचपन में यौन शोषण जैसी चीजों को भी झेला हैं. इसी बीच आयशा की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमे उन्होंने बताया कि एक बार उनके पिता से भी धिक् उम्र के एक अंकल ने उनके बॉडी पार्ट्स को लेकर बेहद ही भद्दा कमेंट किया था.

जब अंकल ने Ayesha Khan पर किया भद्दा कमेंट

Ayesha Khan
Ayesha Khan

आयशा खान ने हाल ही में हॉटरफ्लाई संग बातचीत करती हुई नजर आई थी. जहाँ उन्होंने अपनी लाइफ का एक ऐसा अनुभव शेयर किया जोकि बेहद ही हैरानी वाला था.

आयशा ने बताया, ‘ये उस समय की बात हैं जब मैं मलाड में रहती थी. एक दिन में शेव पूरी खाने नीचे गयी. जब मैं वापसी आई तो वहां एक अंकल खड़े थे जोकि मेरे पिताजी के भी अधिक उम्र के होंगे. वे मेरे पास आकर रुके. उन्हें देखकर मुझे ऐसा लगा था कि शायद वो मेरे पापा को जानते होंगे तो मैंने उनसे पूछ लिया कि क्या हुआ अंकल. जवाब में वो बोले आपके ब्रेस्ट बहुत अच्छे हैं.’

जब चलते ऑटो में सख्स ने Ayesha Khan को छुया

Ayesha Khan
Ayesha Khan

इंटरव्यू में आयशा खान ने एक और किस्सा बताया जब एक चलते हुए ऑटो में उन्हें एक शख्स गलत तरीके से छूने लगा था. आयशा बे बताया, ‘दो साल पहले मैं एक बार ऑटो से यात्रा कर रही थी. मैंने वन पीस पहना था जोकि घुटनों तक था. तभी मेरे ऑटो ड्राईवर ने मुझे कहा कि दीदी कोई हमारा पीछा कर रहा हैं. ये दिन के समय की बात हैं, शुरुआत में तो मुझे ऐसा लगा कि मैं इन्स्टाग्राम पर थोड़ी फेमस हो गयी हूँ शायद कोई फैन होगा.’

आयशा ने आगे बताया कि ‘वो शख्स पीछा करते-करते पास आ गया और मुझे पकड़ने की कोशिश कर था. ये सब चलते ऑटो में हुआ था. फिर मैंने उसका हाथ अपनी तरफ बढ़ते हुए देखा. मैं ये बता नहीं सकती थी कि मुझे उस समय कैसा फील हो रहा था.’

 

देखें Ayesha Khan की वीडियो:-