Bageshwar Dham: बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के परिवार के लोगों से उनके कुछ खास फोटो मिले हैं. अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनपर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था.
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार की आजकल खूब चर्चा होती है. सोशल मीडिया पर तो यहां के छोटे-छोटे वीडियो खूब वायरल होते हैं. शहरों और नेताओं में तो बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करने के लिए होड़ मची है.
ऐसे में बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के परिवार के लोगों से उनके कुछ खास फोटो मिले. फोटो साझा करने वाले महाराज धीरेंद्र शास्त्री के के चचेरे भाइयों का परिवार है.
इन्हीं के पास रहकर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी स्कूलिंग की थी और अब ये सब भी पर्चा निकालते हैं.
बता दें कि यह तीर्थ स्थल मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है, जिसे बागेश्वर धाम सरकार नाम से जाना जाता है. बागेश्वर धाम बाला जी को समर्पित भगवान का मंदिर है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में श्रीराम चरित्र-चर्चा का आयोजन हुआ था, जहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा था.
इस दौरान अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर दिव्य दरबार और प्रेत दरबार की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिए जाने का आरोप था.
इसपर देशभर बवाल मच गया था. हिंदू संगठनों ने भी अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति के प्रमुख श्याम मानव का पुतला दहन किया था. वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर के दिव्य दरबार में श्याम मानव को आमंत्रण दिया था.
बता दें कि इस मामले को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि भारत में चादर चढ़ाना और कैंडल जलाना तो आस्था है, लेकिन अर्जी का नारियल बांधना अंधविश्वास है.
इसके साथ उन्होंने कहा था कि देश में हिंदू बाबाओं के खिलाफ खास अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन वे इससे नहीं डरते.