Bigg Boss 16: शो में एडल्ट स्टार मिया खलीफा की वाइल्ड कार्ड एंट्री! टूटेंगे बो’ल्डने’स के सारे रिकॉर्ड!

Bigg Boss 16 Updates: बिग बॉस 16 को शुरू हुए 8 हफ्ते हो चुके हैं. लिहाजा खेल अब फिनाले की तरफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब वक्त आ गया है कि शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री का जो इस खेल को बाहर से देख समझकर घर में एंट्री लेगा और फिर बिग बॉस के खेल के सारे समीकरण ही बदल देगा. इसी हफ्ते इमली स्टाऱ फहमान खान घर में आए थे तो सभी को लगा कि वो घर के नए सदस्य हैं लेकिन शो को प्रमोट करने के बाद वो घर से अगले ही दिन बाहर हो गए. अब खबर है कि ए’ड’ल्ट स्टार मिया खलीफा अब घर में आने वाली हैं.

फिर गूंजा मिया खलीफा का नाम
जब से मिया खलीफा का नाम चर्चा में आया है तब से ही हर सीजन में उनके बिग बॉस में हिस्सा लेने के कयास लगाए जाते रहे हैं. इस बार भी कहा जा रहा है कि अब वो वाइल्ड कार्ड के जरिए घर में एंट्री लेने जा रही हैं. अगर इन खबरों में वाकई दम है और ऐसा होने जा रहा है तो फिर यकीनन बिग बॉस के घर में बोल्डनेस का तड़का जरूर लगेगा. क्योंकि असल जिंदगी में मिया काफी बो’ल्ड और ग्लैमरस हैं और यकीन ना हो तो उनका इंस्टाग्राम इस बात पर यकीन करने के लिए काफी है.

हालांकि मिया खलीफा की तरफ से इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और उनके जवाब का इंतजार लोग कर रहे हैं. वहीं जैसे ही मिया की बिग बॉस 16 में एंट्री की खबरें आईं तो उनका पुराना ट्वीट भी वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वो भारत में कभी पैर भी नहीं रखेंगी. वहीं अगर वो अभी भी इसी बात पर कायम हैं तो फिर बिग बॉस में उनका आना नामुमकिन है. लेकिन अगर वो शो में आती हैं तो फिर शो में बो’ल्डने’स का तड़का लगना लाजिमी है.

Leave a Comment