क्रिकेटर का परिवार उसी की तरफ अक्सर सुर्खियों में रहता है.
क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर की सन्तान बेटी है. क्रिकेट की दुनिया में अब क्रिकेटर बहुत फेमस हो चुके है और बहुत नाम भी कमा चुके है. क्रिकेट जगत के कई क्रिकेटर्स की बेटियां अपनी सुन्दरता और स्टाइल की वजह से काफी फैमस हैं. क्रिकेटर्स की सिर्फ पत्नियाँ ही बहुत खूबसूरत है ही लेकिन इनकी बेटियां भी गजब की खूबसूरत है जिन्हे देख कर आप बहुत हैरान हो जायेगा। आइये जानते है इनके बारे में-
कामरान अकमल (Kamran Akmal)
कामरान अकमल ने 2006 में आयजा इलियास से निकाह किया। आयजा और कामरान की एक बेटी भी है जिसका नाम लाइबा है। कामरान अकमल ने अपनी बेटी का आज 14वां जन्मदिन कुछ माह पहले पूरे परिवार संग सेलिब्रेट किया|
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
सचिन तेंदुलकर जिन्हे क्रिकेट का भगवान कहा जाता है इन्हें भी भगवान की दी हुई सबसे खूबसूरत सौगात दी गयी है. इनकी बेटी का नाम सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) है. इनकी (Sara Tendulkar) उम्र 22 साल है. सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी दिखने में बहुत खूबसूरत है और Sara Tendulkar लंदन से पढाई भी कर चुकी है।
सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)
क्रिकेट जगत के दादा और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली (Sana Ganguly) है. 17 साल की सना (Sana Ganguly) बेहद ही खूबसूरत है।
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी जो पाकिस्तान के खतरनाक खिलाड़ी है इनके 4 बेटियां है इनकी बड़ी बेटी का नाम अक्सा अफरीदी है ये भी 17 साल की हो चुकी है।
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu)
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी का नाम राबिया (Rabia Sidhu) है. ये (Rabia Sidhu) देखने में मॉडल जैसी दिखती है. आपको बता दें Rabia Sidhu सोशल मीडिया पर अक्सर छायी रहती है।
साभार