वॉक पर दिशा पाटनी ने जो किया उससे लोग उनकी दिशा को ही भूल गए. भाई हम करें भी तो क्या नजारा है. मानो स्वर्ग से कोई अप्सरा धरती पर आ गई हो… नींद चुराने, दिलों की जंजीर चुराने में दिशा काफी हद तक कामयाब हो गई है।
हसीना आई और सीधे दिल पर वार कर गई. धीमी गति से चलती दिशा को देखकर ऐसा लग रहा था मानो उसके आस-पास सब कुछ रुक गया हो और मुझे बस उसका मनमोहक रूप दिखाई दे रहा हो।
दिशा ने फैशन शो में डिजाइनर सिल्वर थाई स्लिट आउटफिट स्टाइल पहना था। इस आउटफिट में उनका कॉन्फिडेंस गजब का था, लेकिन दिशा के स्टाइल पर ये भारी पड़ गया कि लोगों के दिलों पर कहर ढाया।
रैंप वॉक पर जा रही दिशा को देखकर नजरें नहीं हट रही थीं. दिशा की मुस्कान से उसका दिल पिघल गया. सचमुच दिशा का वह अनुमान जबरदस्त था। अब दिशा की ये कातिलाना तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।