IAS इंटरव्यू सवाल: मुर्गी अगर भारत और चीन के बॉर्डर पर अंडा दे तो वो अंडा किसका होगा?

आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लिए युवाओं को बड़ी मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है.

हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. यूपीएससी की ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, इसके पहले दो चरण लिखित और तीसरा चरण मौखिक होता है.

IAS Interview Question : वह ऐसा कौन सा देश है जहां सिर्फ 27 लोग ही रहते हैं?
इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जल्दी से जवाब देना आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते हैं.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?

जवाबः दांत

सवालः चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
जवाबः नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला और दूसरा दोनों ही कदम रखा था.

सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.

सवालः क्या एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं?
जवाबः जी हां, एक मिनट में 61 सेकेंड हो सकते हैं. हर साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें हर मिनट पूरे 61 सेकेंड के होते हैं.

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?

जवाबः राजा राम मोहन राय ने

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

सवालः खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो कभी खराब नहीं होती?
जवाबः शहद कभी खराब नहीं होता.

सवालः दुनिया के किस देश में कुत्तों को पालना कानूनन अपराध है?
जवाबः आइसलैंड

सवालः विश्व में ऐसे कौन से देश हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
जवाबः उत्तर कोरिया और क्यूबा

सवालः पासवर्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः पासवर्ड को हिंदी में कूट कहते हैं.

सवालः मुर्गी अगर भारत और चीन के बॉर्डर अंडा देगी तो वो अंडा किसका होगा?
जवाबः अंडा मुर्गी का ही होगा.

Leave a Comment