ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, कोहली को तगड़ा नुकसान, जो रूट बने बेताज बादशाह

कोहली हुए टॉप 5 से बाहर.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले जारी हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. शानदार फार्म में चल रहे इंग्लिश कैप्टन जो रूट दुनिया के नम्बर 1 बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं विराट कोहली को खराब फार्म का खामियाजा भुगताना पड़ा है. कोहली पहली बार टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हो हुए हैं.

पिछले 5 सालों में यह पहला मौका है जब विराट कोहली को टॉप 5 से बाहर होना पड़ा है. कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. जिसके चलते उन्हे रैंकिंग में 9 प्वाइंट का नुकसान उठाना पड़ा है. कोहली के अब 766 प्वाइंट रह गए हैं.

वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर विराजमान हो गए हैं. रोहित शर्मा पहली बार टॉप 5 में शामिल हुए हैं. रोहित शर्मा के 773 प्वाइंट्स हो गए हैं.

इंग्लैंड के जो रूट को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. वह 6 साल बाद टेस्ट में पहले स्थान पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं. रूट ने केन विलियमसन को पछाड़ दिया है. रूट 916 प्वाइंट्स के साथ आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं. विलियमसन 901 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और स्मिथ 891 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है. एंडरसन अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले नंबर पर बने हुए हैं, जबकि आर अश्विन भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं.

Leave a Comment