Jio के 395 रुपये वाले प्लान ने मचाई धूम, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और डाटा, 3 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन छुटकारा

बाकी कंपनियों की तरह रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास भी 28 दिन से लेकर 365 दिन की वैलिडिटी वाले ढेर सारे रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी के 28 दिन और 84 दिन वाले प्लान रहते हैं। यहां हम आपको कंपनी के 84 दिन वाले सबसे सस्ते 3 प्लान के बारे में बताएंगे। अगर आप भी लगभग 3 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री रहना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़िए:

Jio 395 Prepaid Plan 
कंपनी का सबसे सस्ता 84 दिन वाला प्लान 365 रुपये का है। इसमें आपको कुल 6 जीबी डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी दिन कर सकते हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी। प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 1000 SMS मिलते हैं। इसके अलावा, JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दिया गया है।

Jio 666 Prepaid Plan
लिस्ट का दूसरा प्लान 666 रुपये का है, जिसमें आपको 84 दिन के लिए रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 126GB बन जाता है। साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं। इसके अलावा, JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दिया गया है।

Jio 719 Prepaid Plan
यह प्लान वैलिडिटी और अन्य सुविधाओं में 666 रुपये के प्लान जैसा ही है। हालांकि इसमें रोज 2 जीबी डेटा भी मिलता है। यानी कुल 168 जीबी डेटा दिया जाता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन दिया गया है।

Leave a Comment