KGF फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों के ह्रदय में जगह बना ली.
KGF में अपनी एक्टिंग से रॉकी भाई ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में आने के बाद अक्सर रॉकी भाई किसी न किसी वजह से फैन्स के मध्य सुर्खियों में रहते हैं. अपनी निजी जिन्दगी की वजह से भी रॉकी भाई लाइमलाईट में रहते हैं.
KGF के हीरो अपनी रियल लाइफ वाइफ की खूबसूरती को लेकर ही लाइमलाइट में रहते हैं. बता दें रॉकी भाई की रियल लाइफ वाइफ काफी खुबसूरत हैं और आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं-
फिल्म केजीएफ के रॉकी भाई के किरदार में दर्शकों को उत्साहित करने वाले ऐक्टर का रियल नाम है यश है जो कन्नड फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने ऐक्टर हैं.
इनकी दमदार ऐक्टिंग के कारण इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी दमदार है और ठीक इनकी ही तरह इनकी पत्नी की भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं.
रॉकी भाई यानी यश ने साल 2016 में कन्नड़ इंडस्ट्री की जानी मानी ऐक्ट्रिस राधिका पंडित से शादी की है. अगर बात करें राधिका पंडित की खूबसूरती की तो खूबसूरती केमामले ये बड़ी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को सीधे टक्कर देती है.
बता दें राधिका कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस होने के साथ साथ टीवी की दुनिया की भी कलाकार रह चुकी हैं. राधिका अपनी खूबसूरती के लिए तो जानी जाती ही हैं इसके साथ ही वह फिल्मों में अपनी दमदार ऐक्टिंग के लिए भी जानी जाती है.
बता दें राधिका ने साउथ इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनके द्वारा की गयी कुछ फ़िल्में निम्न हैं- लव गुरु, बहादुर, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी आदि.