Seema Haider News: पड़ोसी देश पाकिस्तान की सीमा लांघकर आई सीमा हैदर इन दिनों काफी चर्चा में है. ताजा घटनाक्रम में भारत में रहने वाले सचिन मीणा और पाकिस्तानी सीमा हैदर की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं.
सीमा हैदर और सचिन ने नेपाल के एक मंदिर में शादी कर ली थी. सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई हैं.
सीमा नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. फोटो में देखा जा सकता है कि सीमा दुल्हन की तरह सजी हुई हैं.
सीमा और सचिन ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली. हिंदू रीति रिवाज से दोनों ने शादी की. ये तस्वीर नेपाल में ही ली गई थी.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कई दिनों से रह रही सीमा को पहले लोकल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद यूपी एटीएस की टीम ने भी सीमा और सचिन को हिरासत में लिया और दो दिन तक उनसे पूछताछ की गई.