Shah Rukh Khan is suffering from cataracts: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शाहरुख खान अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लाखों करोड़ों फैन्स उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। उनकी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है, लेकिन बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं वह लंबे ब्रेक पर हैं। क्योंकि वह एक ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं जिसका इलाज कराने के लिए वह अमेरिका जा रहे हैं।
सर्जरी करवाने जाएंगे विदेश
रिपोर्ट के मुताबिक 29 जुलाई को उनकी आंखों की सर्जरी हुई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि उनकी सर्जरी ठीक से नहीं हो पाई है जिस वजह से वह अमेरिका जाकर अपना ट्रीटमेंट करवाएंगे। जूम की रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जुलाई को शाहरुख खान अमेरिका के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान को मोतियाबिंद हो गया है। उनकी आंखों में काफी दिक्कत हो रही थी। उन्होंने अपनी एक आंख का ट्रीटमेंट भारत में करवाया और वहीं दूसरी आंख का ट्रीटमेंट करवाने के लिए वह विदेश जा रहे हैं।
स्विट्जरलैंड भी जाएंगे किंग खान
सोर्स की माने तो शाहरुख खान की एक आंख का इलाज मुंबई में हुआ था जो ठीक से नहीं हो पाया है। इसीलिए उन्होंने अमेरिका में ट्रीटमेंट करवाने का फैसला किया है। इसके बाद वह 7-8 अगस्त को किंग खान काम के सिलसिले में स्विट्जरलैंड जाएंगे। हालांकि उनके स्विट्जरलैंड टूक का अभी कंफर्म नहीं बताया जा रहा है। वह अपने इस प्लान को बदल भी सकते हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे किंग खान
किंग खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जवान 2, सारे जहां से अच्छा, ब्रह्मास्त्र 2 में नजर आने जा रहे है। इसके अलावा किंग खान अपनी बेटी के साथ भी फिल्म में नजर आएंगे। फैन्स को किंग खान की अगली फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार है।