Shera Life: आपने अभी तक कई स्टार्स के लग्जरी लाइफ देखी होगी. लेकिन आज हम आपको सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा से मिलवाने जा रहे हैं. जो नेटवर्थ और स्टाइल के मामले में कई बड़े सेलेब्स को टक्कर देते हैं.
सालों से सलमान खान के साथ नजर आने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा भी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. शेरा हरदम सलमान खान के साथ उनकी परछाई बनकर रहते हैं.
शेरा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं. जहां लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं और उनकी तस्वीरों को खूब पसंद भी करते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है. जो एक सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
शेरा को फिटनेस का काफी शौक है. जो मिस्टर मुंबई जूनियर का खिताब भी जीत चुके हैं. सलमान खान से उनकी मुलाकात साल 1995 में हुई थी. तभी से वो एक्टर के साथ हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान खान शेरा को सालाना 2 करोड़ से ज्यादा की फीस देते हैं. इसके अलावा शेरा की एक सिक्यॉरिटी एजेंसी भी है. जिसका नाम उन्होंने ‘टाइगर’ रखा है.
बात करें शेरा की नेटवर्थ की तो ये जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. शेरा की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपए की बताई जाती है. जो कई बड़े सेलेब्स से भी ज्यादा है.