Sidharth Shukla के पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, शरीर पर नहीं चोट के निशान, परिवार ने मौ’त पर शक…

बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया।

वे 40 साल के थे। सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर शुक्रवार को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा। सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा। सिद्धार्थ की तबीयत बिगड़ने पर फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया था, जो सुबह करीब 8 बजे पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी।

सिद्धार्थ शुक्ला के मौत पर डॉक्टर ने बताई डीटेल, बोले- अस्पताल जब लाए गए तब  उनके... - NPG | CG No. 1 News Portal, Chhattisagrh Latest Hindi News,  Breaking News, Hindi News,सिद्धार्थ को उनकी बहन प्रीती और बहनोई कूपर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस वक्त सिद्धार्थ घर में बेसुध थे, उस वक्त शहनाज भी वहां मौजूद थीं।

मौत से पहले वाले दिन ऐसा था सिद्धार्थ का रूटीन
मौत से ठीक एक दिन पहले सिद्धार्थ शुक्‍ला का मूवमेंट आम दिनों के मुकाबले अलग था। वे अक्‍सर डिनर घर पर ही अपनी मां के साथ करते थे। बुधवार की रात उन्‍होंने वह भी नहीं किया। सिर्फ छाछ पी और कुछ फ्रूट्स खाए। फिर तीन घंटे टीवी और मोबाइल पर शोज देखे। रात ढाई बजे मां से पानी मांगा और पानी पीकर सोने चले गए। सुबह साढ़े सात बजे उनकी मां ने कमरे में उन्‍हें पीठ के बल सोया पाया। सिद्धार्थ अक्‍सर करवट लेकर सोया करते थे। कुछ देर बाद अजीब महसूस करने पर मां ने डॉक्‍टर को बुलाया, जिन्‍होंने उन्‍हें मृत घोषित किया।

Sidharth Shukla Death Live Update: Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla dies  of heart attack at the age of 40 | LIVE Sidharth Shukla Death: ब्रह्मकुमारी  समाज की विधि से आज होगा
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
सिद्धार्थ शुक्ला के प्राइमरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट कल आने की उम्मीद है. शरीर पर नहीं दिखाई दिए कही कोई चोट के निशान नहीं मिले. परिजन की उपस्थिति में पुलिस ने किया शव का पंचनामा. प्राथमिक जांच में अब तक हार्ट अटैक होने की खबर आई है. सिद्धार्थ के परिवार ने मौत पर किसी तरह का कोई शक नहीं बताया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस बयान जारी करेगी.

Leave a Comment