Sidharth Shukla को शहनाज ने आखिरी रात डॉक्टर के पास चलने को कहा था, जिद्दी सिड मान जाते तो आज जिंदा होते…

बिग बॉस के विजेता रहे सिद्धार्थ आज हमारे बीच नहीं हैं.

हालांकि वो तो दुनिया से रुखसत हो गये लेकिन अपने पीछे छोड़ गये बहुत सी यादें और किस्से. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की असामयिक मृत्यु ने उनकी प्रेमिका शहनाज को पूरी तरह तोड़ दिया है. दिवंगत अभिनेता के घर उनसे मिलने वाले सेलेब्स ने खुलासा किया कि वह पूरी तरह से बिखर गई हैं.

कई लोगों ने शहनाज गिल की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि वह सदमे है और फिलहाल कुछ नहीं बोल रही है. सिद्धार्थ शुक्ला की मौ’त के बारे मशहूर फिल्म क्रिटिक केआरके (KRK) ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं.

shehnaz gill glamorous transformation: after weight loss shehnaz gill now plans glamorous transformation - Navbharat Times KRK ने बताया कि शहनाज गिल ने आखिरी रात बिग बॉस के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को आखिरी रात डॉक्टर के पास चलने के कहा था कि लेकिन जिद्दी सिद्धार्थ ने डॉक्टर से मिलने से मना कर दिया था।

केआरके ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स में सुनने में आया कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल की गोद में दम तोड़ा है. ये बात बिलकुल सही है. शहनाज ने अपने पिता को बताया था कि जब सिद्धार्थ शाम को अच्छा फील नहीं रहा था.

इसके बाद सिद्धार्थ ने शहनाज को अपनी कमर थापथपाने के लिए कहा था. जब 3 बजे सिद्धार्थ शुक्ला की आंख खुलती है, तो सिद्धार्थ ने फिर वही शिकायत की. इसके बाद उनकी हमदर्द शहनाज ने सिद्धार्थ को ठंडा पानी पीने के लिए दिया. जब सुबह के वक्त शहनाज ने सिद्धार्थ को उठाने की कोशिश की तो वह नही उठे.

शहनाज ने देखा कि सिद्धार्थ का बदन ठंडा पड़ चुका है और वो कोई हरकत नहीं कर रहे है. इसके बाद शहनाज जोर चिल्लाई और उसने सिद्धार्थ की मां को बुलाया. केआरके ने बताया कि ‘जब शाम के वक्त सिद्धार्थ अनइजी फील कर रहे थे तो शहनाज ने बहुत रिक्वेस्ट की थी कि आप मेरे साथ डॉक्टर के पास चलिए.

मगर बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ ने डॉक्टर के पास जाने से मना कर दिया. शहनाज का कहना कि सिद्धार्थ बहुत जिद्दी था, वो नहीं माना अगर सिद्धार्थ ने शहनाज की बात मान ली होती, तो शायद सिद्धार्थ आज हम सबके साथ होते.

Leave a Comment