VIDEO:हसन अली ने लगाई छक्कों की हैट्रिक, इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे, पाकिस्तान फिर हुआ धराशायी

दूसरा वनडे मैच जीत इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढत हासिल कर ली है|

इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर शनिवार को तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंग्लैंड ने अपने नाम किया। आपको बता दें पहले वनडे मैच में हार का सामने करने वाली टीम पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

तेज गेंदबाज हसन अली की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्‍लैंड की टीम 45.2 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली ने 9.2 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन देकर ससे अधिक पांच विकेट हासिल किये और कई रिकॉर्ड्स बनाए।

आपको बता दें पांच विकेट लेकर हसन अली का नाम लॉर्ड्स के सम्‍मानित बोर्ड में भी दर्ज हो गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ हसन अली ने मैच में डेविड मलान (0), बेन स्‍टोक्‍स (22), जॉन सिम्‍पसन (17), क्रैग ओवर्टन (0) और साकिब महमूद (8) को अपना आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। हसन अली ने अपने वनडे करियर में चौथी बार एक पारी में पांच या इससे ज्‍यादा विकेट लेने का कारनामा किया।

गौरतलब है कि 2017 के बाद पहली बार उन्‍होंने एक पारी में पांच विकेट हासिल किये हैं। लक्ष्य का पीछे करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत खराब रही और इमामुल हल 1 रन बनाकर आउट हो गये।

कप्तान बाबर आजम 19 रन जबकि फखर जमान ने 10 रन बनाये। युवा बल्लेबाज शकील ने सबसे अधिक 56 रन बनाये तो हसन अली ने 17 गेंदों पर 2 चौके और लगातार 3 छक्के जड़कर ताबड़तोड़ 31 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान की पूरी टीम 195 रन पर पवेलियन लौट गयी और इंग्लैंड ने मैच को 52 रन से अपने नाम कर लिया।

Leave a Comment