टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज की टीम को शिकस्त दी|
पहले मैच रद्द होने के बाद वेस्टइंडी और पाकिस्तान की शनिवार को दूसरे टी20 में टक्कर हुई। वेस्टइंडीज के याना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढत हासिल कर ली है।
पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 158 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन (नाबाद 62) ने धमाकेदार अर्धशशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने एक-एक विकेट हासिल किया।
वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ओवर में ही ओपनर आंद्रे फ्लेचर का विकेट खो दिया। फ्लेचर अपना खाता तक नहीं खोल पाए। उन्हें हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बोल्ड किया।
इसके बाद क्रिस गेल और एविन लुईस ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। यह साझेदारी छठे ओवर में गेल के आउट होने के बाद टूटी। गेल 20 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर तेज गेंदबाज हसन अली का शिकार बन गए।
लुईस हुए रिटयर्ड हर्ट
यहां से लुईस ने शिमरोन हेटमायर के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की। हेटमायर 12वें ओवर में आउट गए। उन्हें मोहम्मद वसीम जूनियर ने 12वें ओवर में बोल्ड किया। हेटमायर ने 18 गेंदों में 17 रन जुटाए।
उन्होंने 1 चौका लगाया। हेडमायर के जाने के बाद लुईस चोटिल हो गए और उन्हें रिटयर्ड हर्ट होना पड़ा। उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले 33 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 33 रन बनाए।
पूरन ने खुलकर बल्लेबाजी की
इसके बाद निकोलस पूरन ने बखूबी पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना किया और खुलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने धमाकेदार अर्धशतक जमाया। पूरन ने 33 गेंदों में 4 चौकों और 6 शानदार छक्कों के जरिए नाबाद 62 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान कीरोन पोलार्ड के साथ पांचवें विकेट के लिए 64 रन की अहम साझेदारी की। पोलार्ड ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए। उन्हें 20वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने वसीम के हाथों लपकवाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर बनाए 157
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक रन बाबर आजम (51) ने नबाए। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान (46) ने भी अच्छी पारी खेली।
शरजीन खान (20), फखर जमान (15), मोहम्मद हफीज (6), हसन अली (0), शादाब खान (5) और शोएब मकसूद ने 5 रन का योगदान दिया।
.@MHafeez22 reflects on his match-winning bowling spell in the second #WIvPAK T20I
Overs: 4⃣
Wickets: 1⃣
Econ: 1⃣.5⃣0⃣#BackTheBoysInGreen | #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/BXfeug2qC0— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 31, 2021
मोहम्मद वसीम जूनियर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने चार और ड्वेन ब्रावो ने 2 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।