VIDEO: आंद्रे रसेल मचाया गदर, 6 छक्के लगाकर 14 गेंदो पर ठोका अर्धशतक, टी20 में बन गए 390 रन

सीपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाया.

कैरोबियन प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में जमैका तलाहवास ने सेंट लूसिया किंग्स को 121 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. जमैका तलाहवास द्वारा दिए गये 256 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स की टीम 17.3 ओवरों में 135 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. जमैका के तरफ आंद्रे रसेल ने तूफानी पारी खेली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका के लिए चैडविक वॉल्टन (47) और केनर लुईस (48) ने दमदार शुरूआत करते हुए 6 ओवर में 81 रन जोड़ डाले. इसके अलावा हैदर अली ने 45 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 38 रन बनाए.

पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों के तोते उड़ा दिए. उन्होने 14 गेंदो पर सीपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. रसेल ने 357.14 की स्ट्राइकरेट से 50 रन की पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए.

उन्होने वहाब रियाज के एक ओवर में 4 छक्के लगाकर 32 रन कूटे. इसकी बदौलत जमैका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स ने पावर प्ले में ही 6 विकेट गंवा दिए. डेब्यू मैच खेल रहे टिम डेविड ने पारी को संभालते हुए सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. उन्होने 28 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों लगाए. किंग्स के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके.

Leave a Comment