A’njal’i A’rora Dance on Besharam Rang Song: अं’जलि अरोड़ा सोशल मीडिया स्टार हैं लिहाजा वो हर समय छाई रहती हैं. वहीं इस बार वो पठान के चर्चित गाने बेशर्म रंग पर डांस कर छा गई हैं. उनकी एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वो दीपिका के अंदाज में ही डांस करती नजर आ रही हैं. अब अंजलि अरोड़ा का ये स्टाइल भी लोगों को इतन पसंद आया कि इस वायरल होते देर ना लगी. वैसे अंजलि बि’कि’नी नहीं बल्कि स्टाइलिश टॉ’प और शॉर्ट्स पहन से”क्सी मूव्स करती नजर आई हैं.
जाली वाला टॉ’प पहनकर खूब नाचीं अंजलि
अंजलि अरोड़ा इस वीडियो में जाली वाला टॉ’प और शॉ’र्ट्स पहने दिख रही हैं और वहीं डांस स्टेप कर रही हैं जो गाने में दीपिका ने किए हैं. यानि बो’ल्डनेस का तड़का अंजलि ने भी खूब लगाया है. उनके चाहनेवाले भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
कभी अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर तो कभी वीडियो को लेकर अं’जलि अरोड़ा हमेशा ही छाई रहती हैं लेकिन बीते दिनों वो अपने ए’म”ए’मए’स को लेकर छाई रहीं. एक ए’मए’सए’स ली’क हुआ जिसमें कहा गया कि नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा ही है जबकि अंजलि ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया. उनके मुताबिक कुछ लोग उनकी कामयाबी से जल रहे हैं लिहाजा उन्हें इस तरह नीचा दिखाने की कोशिश हो रही हैं लेकिन वो झुकेंगी नहीं.
View this post on Instagram
लॉकअप ने मिली पॉपुलैरिटी
यूं त अंजलि अरोड़ा टिक टॉक स्टार पहले ही बन चुकी थीं लेकिन घर-घर में उन्हें पहचान मिली कंगना रनौत के शो लॉकअप से जिसमें वो बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. इस शो में मुनव्वर फारुकी संग उनकी नजदीकियों के चर्चे सबसे ज्यादा हुए थे. लेकिन जैसे ही शो खत्म हुआ तो ये भी साफ हो गया कि ये सब शो में बने रहने के लिए था क्योंकि मुनव्वर पहले से ही किसी रिश्ते में थे.