मोहम्मद सिराज के साथ अभद्रता का मामला सामने आया.
भारतीय युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ एक बार फिर दर्शकों द्वारा बदतमीजी का मामला सामने आया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे नस्लीय टिप्पणियों का शिकार हुए थे. इंग्लैंड के खिलाफ ली़ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन जब सिराज बांउ़ड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे तब दर्शकों द्वारा उन पर कथित तौर पर गेंद फेंकी गई.
इस मामले का खुलासा भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा खेल की समाप्ती के बाद प्रेस कॉन्फेंस में किया गया. दर्शकों द्वारा सिराज पर कथित तौर पर गेंद फेंकी गई और उनसे स्कोर पूंछ कर उन्हे चिढाने की कोशिश की गई. इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दर्शकों ने शैंपेन की बोतलों का कॉर्क मैदान में फेंका था. इनमें से कुछ कॉर्क वहां पर तैनात केएल राहुल के पास पड़े थे.
Players under virat kohli captaincy are lit 🔥 #Siraj @imVkohli https://t.co/TWcb4twVxO
— 👶🏻💫 (@PrinceTarun_18) August 25, 2021
सिराज के साथ हुई अभद्रता को लेकर विराट कोहली काफी नाराज नजर देखे गए. पंत ने सिराज वाली घटना के बारे में मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी. इसलिए वह (कोहली) नाराज थे. आप जो चाहे वह कह सकते हैं लेकिन फील्डर्स पर सामान मत फेंकिए. मेरे हिसाब से यह क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है.’ पहले दिन के खेल के दौरान सिराज की दर्शकों के साथ बात करने की तस्वीर भी सामने आई. बताया गया कि दर्शक सिराज को बार-बार भारत के स्कोर को लेकर चिढ़ा भी रहे थे. हालांकि यहां पर भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें बढ़िया जवाब दिया और हाथों के इशारे से बताया कि स्कोर 1-0 है यानी सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत 78 रन पर निपट गया था,
गौरतलब है कि 27 वर्षीय मोहम्मद सिराज वर्तमान सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से हैं. उन्होंने पहले दो टेस्ट में 11 विकेट लिए थे. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत में उनका अहम योगदान था जहां उन्होंने आठ विकेट लिए थे.