WWW लेकर उमरान मलिक ने रचा इतिहास, युवराज सिंह हुए फ्लॉप, KKR के बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक

भारत में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन दो साल के बाद हो रहा है. रणजी ट्राफी में पहले दिन 38 टीमों के बीच 19 मुकाबले शुरू हुए. मुंबई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने नाबाद शतक जमाया. वहीँ मनीष पांडे के बल्ले से भी एक बड़ा शतक देखने को मिला. रणजी ट्रॉफी के पहले दिन कई बेहतरीन पारियां देखने को मिली. आइये एक नजर डालते है पहले दिन के खेले गये मैचों पर-

गुजरात vs मध्य प्रदेश

मैच के पहले दिन मध्य प्रदेश ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 235 रन बनाए. शुभम श्यामसुन्दर ने मध्य प्रदेश की तरफ से सबसे ज्यादा 92 रन बनाए. गुजरात की तरफ से अर्जन नागवासवाला को 3 विकेट हासिल हुए.

केरल vs मेघालय

केरल के विरुद्ध मैच में मेघालय की टीम 148 रन बनाकर आउट हो गई. केरल के लिए ईडन एप्पल ने सबसे अधिक 4 विकेट जबकि मनुकृष्णन ने 3 और श्रीसंत ने 2 विकेट हासिल किये. केरल ने जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 205 रन बना लिए थे. केरल की तरफ से रोहन कुन्नुमल ने शतक जमाया.

जम्मू एंड कश्मीर vs पांडिचेरी

जम्मू कश्मीर के विरुद्ध पहले दिन पांडिचेरी ने पहली पारी में 6 विकेट पर 309 रन बनाए. पांडिचेरी की तरफ से परस डोगरा ने शतक जमाया. कश्मीर की तरफ से तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक ने 3 विकेट हासिल किये.

सौराष्ट्र vs मुंबई

Imageमैच में मुंबई ने पहले दिन की समाप्ति पर 3 विकेट पर 263 रन बना लिए थे. अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 108 और सरफराज खान ने नाबाद 121 रनों पर नाबाद लौटे.

हरियाणा vs त्रिपुरा

हरियाणा vs त्रिपुरा मैच में हरियाणा ने पहली पारी में 4 विकेट पर 327 रन बनाए.हरियाणा की तरफ से यशु शर्मा ने नाबाद शतक जमाया.हरियाणा के बल्लेबाज युवराज सिंह ने सिर्फ 16 रन का योगदान दिया.

Leave a Comment