कुछ ही हफ्ते पहले ओटीटी प्लेटफार्म पर शुरू हुए बिग बॉस के नए सीजन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं
क्योंकि अब इस शो को 24 घंटे ऑनलाइन कभी भी कहीं भी देखा जा सकता है. वहीं इस शो में अब कई जाने-माने लोगों ने भी हिस्सा लिया है. बता दें ओटीटी पर इस शो को मशहूर डायरेक्टर करण जौहर होस्ट कर रहे ह
बिग बॉस की इस सीजन में पहली कंटेस्टेंट रही टीवी पर अपना जलवा बिखेरने वाले ऊर्फी जावेद इस शो से बाहर हो चुकी हैं. इस शो से बाहर होते ही उर्फी जावेद ने बिग बॉस के घर को लेकर काफी चौकाने वाले खुलासे भी किए हैं.
दरअसल उर्फी जावेद जैसे ही बिग बॉस के घर से बाहर निकली उसके बाद से उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो तब का है जब उर्फी जावेद बिग बॉस शो में थी. वीडियो में उर्फी जावेद ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उर्फी जावेद ने दावा किया था कि बिग बॉस के घर में 2 घंटे तक लगातार से-क्स हुआ थ
दरअसल, बिग बॉस के इस एपिसोड में प्रतियोगी जीशान ने उर्फी का साथ छोड़ दिया था तथा दिव्या अग्रवाल के साथ जोड़ी बना ली थी जिसके बाद अब किसी के साथ कनेक्शन ना होने के कारण ऊर्फी जावेद डंपिंग जोन में चली गई थी. उस वक्त उर्फी जावेद को फिर से बिग बॉस के घर से बचने का एक मौका और दिया गया और उनसे कहा गया कि 45 मिनट तक दर्शकों के सामने उर्फी लाइव परफॉर्म करें, तभी उर्फी को इस शो में रहने दिया जाएगा.
इस दौरान जब उर्फी कैमरे के सामने लाइव परफॉर्मेंस दे रही थी तभी उनके मुंह से अचानक से कुछ ऐसा निकल गया जिसके बाद से मेकर्स को उनको इस शो के इस एपिसोड से हटाना पड़ा. दरअसल मेकर्स ने उसी वक्त इस वीडियो को डिलीट भी कर दिया था, लेकिन यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है.
दरअसल, वीडियो में उर्फी कहती हैं कि जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि बिग बॉस के घर में लगातार 2 घंटे तक से-क्स हो चुका है. इस लाइव परफॉर्मेंस को सुनते ही ऊर्फी जावेद को प्रतीक सहजपाल ने टोक दिया और कहा क्या वाकई में ऐसा हुआ. प्रतीक सहजपाल के सवाल का जवाब देते हुए उर्फी कहती है, प्रतीक तुम सो रहे थे क्या जब से-क्स हो रहा था. ऑन कैमरा से-क्स हुआ था तुमने नहीं देखा? उर्फी ने फिर कहा जब यहां पर बंदर आपस में सेक्स कर रहे थे, तब पता नहीं प्रतीक तुम क्या कर रहे थे. उर्फी के इस मजाक को सुनते ही प्रतीक ने अपना माथा पीटना शुरू कर दिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से उर्फी जावेद को काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया हैं. हालांकि कुछ लोग उर्फी के इस मजाक से काफी खुश भी हो रहे हैं.