बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सैफ अली खान के फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है. सैफ अली खान ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अभिनेता को कई महान और अनुभवी अभिनेताओं के साथ देखा गया है। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी हो रहा है वायरल. ये देख फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर का यह वीडियो सोशल नेटवर्क पर काफी तेजी से शेयर भी किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बेबी गुस्से में है।
दरअसल, वीडियो में सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि तैमूर अपने पापा को पीटते नजर आ रहे हैं।जिसमें सैफ नॉर्मल, खाली स्माइल देते नजर आए। दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अगर बात करें दोनों के आउटफिट्स की तो सैफ ने पिंक टी-शर्ट के साथ व्हाइट कलर की पैंट पहनी है. वहीं तैमूर भी कैजुअल लुक में नजर आए।आपको बता दें कि तैमूर को सैफ अली खान को मारते देख यूजर्स काफी नाराज हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘नवाब साहब का कोप’. तभी किसी ने लिखा कि ‘अच्छी शिक्षा का नतीजा’। वहीं एक यूजर ने लिखा कि तैमूर 90 फीसदी समय गुस्से में रहता है
इतना गुस्सा होना ठीक नहीं है। जबकि एक अन्य यूजर ने उन्हें कुछ शिष्टाचार दिखाने के लिए लिखा। इसके साथ ही कई यूजर्स ने तैमूर का सपोर्ट करते हुए लिखा कि इस उम्र में सभी बच्चे करते हैं. ऐसा वे एक या दूसरे के बारे में हाथ उठाते हैं, क्योंकि वे नहीं जानते। तो एक ने लिखा कि वह बच्चा है, उसे भी नाराज होने का हक है। अगर उसे इस तरह गुस्सा आता है, तो वह थोड़ा गलत है।
वहीं अगर सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही ‘फायर’, ‘विक्रम वेधा’, ‘अधिपुरुष’, ‘गो गोवा गॉन 2’ फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फैंस को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ अगले साल रिलीज होगी। वहीं, उनकी बाकी फिल्में इसी साल रिलीज होंगी।