करीना कपूर, तैमूर को नौकरानी के ऊपर थूकने को कहती है! छोटे से बच्चे तैमूर को देती है बुरी सीख, सैफ हुए गुस्सा….

Kareena Kapoor Khan finally answers the question, 'How much is son Taimur  Ali Khan's nanny paid?' | Masala News – India TV

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार सैफ अली खान के फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है. सैफ अली खान ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अभिनेता को कई महान और अनुभवी अभिनेताओं के साथ देखा गया है। हाल ही में उनका एक वीडियो काफी हो रहा है वायरल. ये देख फैंस काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर का यह वीडियो सोशल नेटवर्क पर काफी तेजी से शेयर भी किया जा रहा है। हम आपको बता दें कि इस वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर विरल भयानी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है कि बेबी गुस्से में है।

Kareena Kapoor Khan faces embarrassment on The Kapil Sharma Show weeks  after alleged stealing of Taimur's nanny by Mira Rajput and Shahid Kapoor

दरअसल, वीडियो में सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि तैमूर अपने पापा को पीटते नजर आ रहे हैं।जिसमें सैफ नॉर्मल, खाली स्माइल देते नजर आए। दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अगर बात करें दोनों के आउटफिट्स की तो सैफ ने पिंक टी-शर्ट के साथ व्हाइट कलर की पैंट पहनी है. वहीं तैमूर भी कैजुअल लुक में नजर आए।आपको बता दें कि तैमूर को सैफ अली खान को मारते देख यूजर्स काफी नाराज हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘नवाब साहब का कोप’. तभी किसी ने लिखा कि ‘अच्छी शिक्षा का नतीजा’। वहीं एक यूजर ने लिखा कि तैमूर 90 फीसदी समय गुस्से में रहता है

Taimur Ali Khan's Nanny's Monthly Salary can give Complex to any High-paid  Professionals - Times Lifestyle

इतना गुस्सा होना ठीक नहीं है। जबकि एक अन्य यूजर ने उन्हें कुछ शिष्टाचार दिखाने के लिए लिखा। इसके साथ ही कई यूजर्स ने तैमूर का सपोर्ट करते हुए लिखा कि इस उम्र में सभी बच्चे करते हैं. ऐसा वे एक या दूसरे के बारे में हाथ उठाते हैं, क्योंकि वे नहीं जानते। तो एक ने लिखा कि वह बच्चा है, उसे भी नाराज होने का हक है। अगर उसे इस तरह गुस्सा आता है, तो वह थोड़ा गलत है।

वहीं अगर सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही ‘फायर’, ‘विक्रम वेधा’, ‘अधिपुरुष’, ‘गो गोवा गॉन 2’ फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फैंस को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ अगले साल रिलीज होगी। वहीं, उनकी बाकी फिल्में इसी साल रिलीज होंगी।

Leave a Comment