मोहम्मद शमी के जीवन के ये 5 राज नहीं जानते होंगे आप, नंबर 5 को जानकर हैरान रह जाएंगे

शमी का करियर अभी तक बहुत शानदार रहा है. क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप में शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया है.

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक टेस्ट सीरिज में कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. शमी ने सीरिज के दुसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक भी जड़ा था. शमी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है. शमी ने मुश्किलों से लड़ते हुए क्रिकेट टीम में जगह बनाई. आज के इस लेख में हम आपको शमी के जीवन से जुड़े कुछ राज बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1.मोहम्मद शमी के पिता का नाम मरहूम तौसीफ अहमद है. दोस्तों हम आपको बता दें कि मोहम्मद शमी के पिता एक किसान हुआ करते थे. मोहम्मद शमी के तीन भाई और एक बहन है.

2.मोहम्मद शमी की शादी मॉडल हसीन जहां से हुई और यह शादी हसीन जहां की दूसरी शादी रही, मार्च 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से शादी से अलग फेयर होने के आरोप लगाए और कहा कि मोहम्मद शमी ने उन्हें 2 वर्ष तक मेंटली और फिजिकली टॉर्चर किया.

3.शमी अपनी सफलता का श्रेय अपने मरहूम पिता तौसीफ अली को देते हैं. जिन्होंने मोहम्मद शमी को गेंदबाजी को समझा और उन्हें खेल में जाने का मौका दिया. शमी के फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन हैं.

4.मोहम्मद शमी को रिवर्स स्विंग का स्पेशलिस्ट कहा जाता है. यह कला आसान नहीं होता है. इसके लिए कई वर्षों मेहनत करनी पड़ती है. मोहम्मद शमी जूनियर लेवल टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर से पुरानी रेड गेंद लेते थे. इनके कोच का नाम बहरुद्दीन सिद्दीक है.

मोहम्मद शमी ने माना, 'लॉकडाउन में फिटनेस बढ़ी लेकिन लय होगी प्रभावित'5. मोहम्मद शमी ने जब भारतीय टीम में डेब्यू किया था. तब उनका नाम शमी अहमद था. लेकिन उन्होंने बताया कि उनका सही नाम मोहम्मद शमी है एक न्यूजपेपर को दिए गए इंटरव्यू में मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं नहीं जानता हूं कि यह मेरे नाम से कैसे जुड़ गया. मेरा नाम मोहम्मद शमी है. ना कि शमी अहमद.

Leave a Comment