मनीषा कोइराला की ऐसे हुई थी सम्राट दहल से मुलाकात और प्यार की शुरुआत, शादी के 6 महीने बाद पति को बताया था दुश्मन

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा , अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट किया। इसमें उन्होंने ‘कैंसर के बाद अपने दूसरे जीवन’ के बारे में बात की। संजय लीला भंसाली की तारीफ की। इसके बाद तो वह गूगल पर भी ट्रेंड होने लगीं और लोग इनकी शादी-पति से लेकर तलाक के बारे में सर्च करने लगे। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के इस दौर की कहानी कि आखिर क्या हुआ था कि उन्हें 6 महीने में ही अलग होना पड़ा।

दरअसल मनीषा कोईराला की शादी 19 जून 2010 को पारंपरिक नेपाली रीति-रिवाजों से बिजनेसमैन सम्राट से शादी की थी। हालांकि दो साल बाद यानी 2012 में इनका तलाक हो गया। लेकिन इन दो सालों में काफी कुछ हुआ। एक्ट्रेस ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। उन्होंने खुलासा किया था कि सम्राट दहल से उनकी पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और कई बातचीत के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

manisha koirala husband

 

सम्राट से मनीषा को महसूस हुआ था खास जुड़ाव

मनीषा कोइराला के मुताबिक, उन्हें सम्राट के साथ उन्हें एक खास लगाव महसूस हुआ। या यूं कहें कि उनको देखते ही एक्ट्रेस के दिल में प्यार वाली घंटी बज गई थी। और इसी कारण उन्होंने सम्राट से शादी करने का फैसला किया था। दोनों की शादीशुदा जिंदगी एकदम सही चल रही थी। फैन्स भी इस बात के साक्षी थे कि उनकी चहेती एक्ट्रेस ने एक नए जीवन की शुरुआत की है और वह खुश हैं।

 

manisha koirala husband

 

मनीषा की शादी के 6 महीने बाद खटपट शुरू

मगर शादी के 6 महीने बाद ही इनके बीच तलाक जैसी नौबत आ गई। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक हैंडल पर एक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने खुलकर इस बात को स्वीकार किया था कि वह सम्राट दहल से तलाक चाहती हैं। एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘मेरा पति मेरा ही दुश्मन बन गया है। एक औरत के लिए इससे बुरी बात और क्या हो सकती है।’

 

manisha koirala husband

 

मनीषा और सम्राट का हुआ तलाक

हालांकि दोनों ने अपने मसले सुलझाने की कोशिश की लेकिन बात बनी नहीं। और दोनों ने 2012 में तलाक दायर किया और हमेशा के लिए अलग हो गए। और ये साल एक्ट्रेस के लिए और तूफान लेकर आया था। 2012 में ही एक्ट्रेस को अपने कैंसर का पता चला था। उनका लास्ट स्टेज था। मनीषा के पास काम करने के लिए कोई फिल्म नहीं थी और उनकी शादी भी टूट गई थी। वह ईलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं और 2015 में वह कैंसर मुक्त हो गईं।

 

manisha koirala husband

 

मनीषा कोइराला थीं तलाक की जिम्मेदार?

शादी टूटने का कारण मनीषा कोइराला ने खुद को ही बताया था। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके मन में शादी को लेकर कई सारे सपने थे। ‘अगर आपका रिश्का खराब है, तो अलग हो जाना ही बेहतर है। मुझे वैसे कोई कड़वाहट नहीं है। मुझे शादी करने की चाहत थी और इसमें जल्दबाजी करने में मेरी गलती भी। इसलिए इसकी जिम्मेदारी मैं खुद लेती हूं। फिर बाद में मुझे एहसास भी हुआ कि मैं शादी जैसी चीज के लिए नहीं बनी हूं। सामने वाली की कोई गलती नहीं। सारी गलती मेरी ही है।’