टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की.
रोहित शर्मा के शतक के बाद ऋषभ और शार्दुल ने अर्द्धशतक जड़ा. वहीं निचले क्रम के बल्लेबाज उमेश यादव और बुमराह ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली. उमेश यादव ने आउट होने से पहले 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 23 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया दूसरी पारी में 149वें ओवर में 466 रन पर सिमट गयी. दूसरी पारी में सबसे अधिक रन रोहित शर्मा ने बनाये. इनके अलावा राहुल ने 46 रन, जडेजा ने 17 रन, ऋषभ ने 50 रन और शार्दुल ने 60 रन की पारी खेली. उमेश यादव 25 रन बनाकर क्रेग ओवरटन का शिकार बने, जिन्हें मोईन अली ने कैच आउट किया.
मैच के तीसरे दिन तीसरे दिन रोहित शर्मा ने 127 रनों की बेमिसाल पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा ने उनका साथ निभाते हुए 61 रन बनाए. केएल राहुल (46) अर्धशतक से चूके जिन्हें जेम्स एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया.
रोहित और पुजारा को एक ही ओवर में तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन ने आउट किया. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 191 रन बनाये थे. जवाब में भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की टीम 290 रन पर सिमट गयी थी.
We Call Him "LORD SHARDUL" For A Reason😌💙💙💙…Fearless & Aggressive😎💙💙💙…Well Played @imShard 🙌🏻💙…#LordShardul #ShardulThakur #ENGvINDpic.twitter.com/PsYueXD2WD
— 𝗕𝗜𝗧𝗔𝗡 (@IAmBitan45) September 2, 2021
भारत की तरफ से उमेश ने सबसे अधिक 3 विकेट जबकि जडेजा और बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किये थे. सिराज को एक सफलता हाथ लगी थी. मैच को अपने नाम करने के लिए इंग्लैंड की टीम को 368 रन बनाने होंगे.
वही भारतीय टीम को इंग्लैंड की टीम से जीत छीनने के लिए पांचवें दिन उसे ऑल आउट करना होगा. कोहली ने चैम्पियन ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम को पछाड़ा.