Video- बेशर्मी की हदें पार.. दूल्हे ने बनाई सुहागरात की वीडियो, दुल्हन बोली- ‘प्राइवेसी’

Suhagrat Virat Video– सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स को लेकर लोग कई बार सारी हदें पार कर देते हैं। इस वक्त एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जो कि दंग करने वाला है। एक शख्स ने बेशर्मी की सारी हदें पार करके अपनी खुद की सुहागरात का वीडियो बना डाला।

हालांकि दुल्हन लगातार इसपर विरोध जताती हुई नजर आ रही है। पूरी वीडियो बंगाली भाषा में है और दोनों लगातार बातें करते दिख रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हा शेरवानी पहनकर अंदर जाता है जहां पर पहले ही दुल्हन मौजूद होती है।

लाल जोड़े में इस दुल्हन को बेड लेटे देखा जा सकता है। दूल्हा ब्लॉग बनाने के स्टाइल में पूरा वीडियो कवर करता है और लगातार बोलता हुआ नजर आ रहा है। ये सारी हरकतें देखकर दुल्हन उठकर बैठ जाती है और प्राइवेसी को लेकर सवाल पूछती है।

हालांकि ये वीडियो कहां कि है इसको लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो को punenewsage के पेज पर साझा किया गया है और ये देखते ही देखते आग की तरह वायरल हो रही है। कई प्लेटफॉर्म्स में से इस वीडियो को अपलोड करके दूल्हे को खरी खोटी सुनाई जा रही है। हालांकि लोग खुद ही अपने प्राइवेसी को क्यों तार तार करते हैं ये समझ से बिल्कुल परे है।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

वीडियो को देखकर लोग भड़के हुए हैं और तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ”मैरिज डरावनी है अगर ऐसा पति मिले।” एक ने लिखा, ”लोगों को हो क्या गया है।” एक ने लिखा, ”शर्म हया नहीं है।” एक ने लिखा, ”वैसे ये बांग्लादेशी है..ये पुणे की खबरों में क्यों है? क्या पुणे अब बांग्लादेश का हिस्सा है?” एक ने लिखा, ”वह तो बस इस बात से खुश था कि उसे इतना काला होने के बावजूद गोरी पत्नी मिली।” इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए एक झलक…